नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने श्रीलंका की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले वर्ष श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की दिल्ली यात्रा के दौरान हुए समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे। श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ ने यहां संसद में बजट आवंटन को लेकर हुई चर्चा पर एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया।
हेराथ ने कहा, ‘‘हमने अपने पड़ोसी देश भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं। हमारी पहली कूटनीतिक यात्रा भारत की थी, जहां हमने द्विपक्षीय सहयोग पर कई समझौते किए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल की शुरुआत में यहां आएंगे।’’ हेराथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान सामपुर सौर ऊर्जा स्टेशन के उद्घाटन के अलावा कई नए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच कई बड़ी परियोजनाओं पर सहमति बनी है। इनमें सरकारी विद्युत इकाई सीलोन विद्युत बोर्ड और भारत की एनटीपीसी ने 2023 में पूर्वी त्रिंकोमाली जिले के सामपुर शहर में 135 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने पर सहमति व्यक्त की गई थी। हेराथ ने कहा, ‘‘हम अपनी विदेश नीति में किसी का पक्ष लिए बिना तटस्थ रहेंगे और राष्ट्रीय हित को बनाए रखने के लिए काम करेंगे।’’ वर्ष 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की श्रीलंका की यह चौथी यात्रा होगी। इससे समझा जा सकता है कि भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका को कितना अधिक महत्व दे रहा है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media