Bilaspur: The balcony of the house collapsed due to loud DJ sound, 11-year-old child died a painful death, 10 in critical condition
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में बीती रात डीजे की तेज आवाज के कारण छत गिर गई। दस घायलों में से एक 11 वर्षीय बालक प्रशांत केवट ने आज दम तोड़ दिया। प्रशांत और अन्य चार पीड़ितों का प्रारंभिक उपचार किया गया और फिर आगे की इलाज के लिए उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई। फिलहाल तीन बच्चों समेत चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डीजे संचालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा इलाके में हुई। जहां हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में रैली निकाला गया था, जो रात करीब साढ़े आठ बजे केंवटपारा पहुंचा। इस दौरान डीजे की तेज आवाज के कारण अचानक पास में स्थित टुकेश केंवट के मकान की छज्जा गिर गई। जिससे रैली देख रहे चार बच्चों समेत दस लोग इसकी चपेट में आ गए।
घायलों में चंद्र शेखर केवट, दीपक केवट, दीपेश केवट और हेमंत केवट शामिल हैं। बताया गया है कि बिल्डिंग की छज्जा पुरानी और कमजोर थी। डीजे के तेज म्यूजिक की वजह से कंपन के कारण बिल्डिंग गिर गई। फिलहाल पुलिस डीजे संचालक की तलाश में जुटी हुई है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media