Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Breaking News: Massive explosion in a medicine factory in Telangana; 34 people dead, rescue operation underway
हैदराबाद। तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले में एक दवा बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री (सिगाची इंडस्ट्रीज) में हुए ज़बरदस्त धमाके में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, क्योंकि 24 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं और फैक्ट्री के मलबे से शव निकालने का काम अब भी जारी है। कई घायल लोग अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
बीते सोमवार सुबह हुए इस धमाके की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है। धमाका इतना तेज़ था कि इसका असर 5 किलोमीटर के दायरे तक महसूस किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि जब धमाका हुआ, तब फैक्ट्री में क़रीब 90 लोग काम कर रहे थे। कई शव तो इतने जल गए हैं कि उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करना पड़ेगा।
हादसे की ख़बर मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए 11 से ज़्यादा दमकल गाड़ियां लगाई गईं और बचाव कार्य में रोबोट का भी इस्तेमाल किया गया।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को बचाव कार्यों में तेज़ी लाने और घायलों को सबसे अच्छी इलाज सुविधा देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
धमाके के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में लगता है कि ये ड्राइंग यूनिट में दबाव बढ़ने की वजह से हुआ होगा, जहाँ माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) को सुखाया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल टैबलेट बनाने में होता है। राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यों की एक समिति बनाई है, जो धमाके की वजहों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। कंपनी ने भी इस घटना पर दुख जताया है और प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।