CG Accident News: Drunk tractor driver ran over 6 people of the same family, 2 died, 4 in critical condition
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दु:खद घटना सामने आई है। जहां जेवरा सिरसा थाना क्षेत्र के बेलौदी गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने घर के बाहर बैठे छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक बच्ची की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, परिवार के चार अन्य घायल सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा है, उनका मानना है कि समय रहते मदद मिल जाती तो जान बच सकती थी।
पुलिस के अनुसार, गर्मी के कारण पीड़ित परिवार की महिलाएँ और बच्चे खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। इस दुखद घटना में संतोषी निषाद नामक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय महिला सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इसके अलावा चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि, ट्रैक्टर चालक नशे में था, जिसके कारण वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है, क्योंकि समुदाय के लोग लगातार इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media