ताजा खबर

CG Budget Session : रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज में यौन उत्पीड़न का मामला गरमाया, मंत्री जायसवाल बोले- तीन दिन में होगी कार्रवाई

By: सी एच लता राव CHECKED BY SHUBHAM
Raipur
3/18/2025, 2:06:50 PM
image

CG Budget Session: Sexual harassment case in Raipur Ayurvedic College heats up, Minister Jaiswal said - action will be taken in three days

रायपुर। आज प्रश्नकाल के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में रायपुर आयुर्वेदिक कॉलेज में 2018 में हुए यौन उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि, क्यों अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है?

Girl in a jacket

'3 दिन के भीतर मामले की कार्रवाई की जाएगी' - मंत्री जायसवाल

भावना बोहरा ने कहा कि, जीआर चतुर्वेदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। विशाखा समिति ने जब जांच शुरू की तो जांच के लिए जिम्मेदार सरोज परहमे को पद से हटा दिया गया। इस मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में इस मामले की घोषणा की। घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्देश जारी किए है और कहा कि, हम तीन दिन के भीतर इस मामले पर कार्रवाई करने करने जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, 2018 में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. जीआर चतुर्वेदी पर एक महिला प्रोफेसर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा था। उस वक्त महिला प्रोफेसर की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित करने की घोषणा की थी। राज्य महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. हर्षिता पांडे ने भी मामले का संज्ञान लिया था। इसके बाद विभाग ने डॉ. जीआर चतुर्वेदी को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य पद से निलंबित कर दिया था। हालांकि, मामले में उस वक्त भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी जिसकी वजह से आज यह मुद्दा सदन में उठा।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media