ताजा खबर

CG Budget Session : सदन में गूंजा पुलिस भर्ती गड़बड़ी का मुद्दा, डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा - 'जहां मिली गड़बड़ी, वहां हुई कार्रवाई'

By: सी एच लता राव CHECKED BY SHUBHAM
Raipur
3/18/2025, 1:29:11 PM
image

CG Budget Session: The issue of police recruitment irregularities raised in the Assembly, Deputy CM Sharma said - 'Action was taken wherever irregularities were found'

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव ने पुलिस भर्ती में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, दो स्थानों से अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों से कोई शिकायत नहीं मिली है। राजनांदगांव में पुलिस अधिकारियों ने अनियमितताओं की पहचान की, जिसके कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है और जांच जारी है, जिसमें 95,000 वीडियो की समीक्षा की जा रही है।

Girl in a jacket

विधायक द्वारिकाधीश यादव ने की CBI जांच की मांग 

विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि, पुलिस भर्ती में अनियमितताओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों की है। उन्होंने सवाल उठाया कि, क्या कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, कांग्रेस शासन में जो भर्ती नहीं हो पाई थी, वह उनकी सरकार ने करवाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां भी अनियमितताएं पाई गईं, वहां कार्रवाई की गई है। अनियमितताओं का पता चलते ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया और इन अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार पाए जाने वाले को जेल की सजा होगी।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media