Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG CRIME NEWS Four interstate cyber thugs arrested for cheating crores of rupees in the name of share trading
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में शेयर ट्रेडिंग के बहाने साइबर ठग सक्रिय हैं और हफ्ते में ठगी के एक-दो बड़े मामले सामने आ रहे हैं। इसे लेकर आईजी अमरेश मिश्रा की ओर से लगातार अलर्ट तो जारी किया ही जा रहा है, अब साइबर पुलिस ने ऐसे ठगों को अन्य राज्यों से गिरफ्तार कर यहां लाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि, आज राजधानी रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ रुपए या ज्यादा के फ्राड के तीन केस में साइबर पुलिस ने 24 परगना (प. बंगाल), द्वारिका (दिल्ली), विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) और भोपाल (एमपी) से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार कर रायपुर लाया है। चारों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जिन खातों में ठगों ने रकम ट्रांसफर करवाई थी, उन्हें सीज कर लिया गया है और रकम रिकवर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
पहला केस: प्रार्थी रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 88 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 14/24 धारा 318(4), 3(5), 238, 111 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में पूर्व में उत्तर प्रदेश, बिहार, चेन्नई, कोलकाता से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अपराध में शामिल दो अन्य आरोपी 1) सुमन सिल पिता अमल सिल उम्र 28 वर्ष पता टेपुल, मेडिया स्वरूप नगर 24 परगना वेस्ट बंगाल।
2) देवराज कुशवाहा पिता रामपाल उम्र 40 वर्ष पता कोलार कॉलोनी भोपाल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में 84 लाख रुपए विभिन्न बैंक खाता में होल्ड कराया गया है।
दूसरा केस: प्रार्थी अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 99 लाख रुपए ठगी होने की रिपोर्ट थाना तेलीबांधा में दर्ज कराया था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/24 धारा 318 (4), 61 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी। विवेचना क्रम में आरोपी दीपक पिता जगदीश उम्र 29 वर्ष ग्राम भाकरोली, संभल, उत्तर प्रदेश जो छिपकर जेजे कॉलोनी द्वारिका सेक्टर 3 दिल्ली में रह रहा था को गिरफ्तार किया गया है।
तीसरा केस : प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से उनसे 1.16 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 420,34p भादवि दर्ज कराया था। अग्रिम विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को प्राप्त होने पर विवेचना क्रम में बैंक खाता सप्लायर आरोपी सैयद जानी बासा पिता मखदूम बासा उम्र 46 वर्ष पता गोल्लापूड़ी विजयवाडा आंध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पूर्व में अन्य और एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।