CG Crime Big revelation in Raipur Anupam Nagar robbery case
रायपुर। मंगलवार को राजधानी की पॉश कॉलोनी अनुपम नगर में वेलू परिवार के यहां दिन दहाड़े 66 लाख की डकैती को अंजाम देने वाले 11 आरोपी दुर्ग और नांदगांव से पकड़ लिए गए हैं। पुलिस ने रकम भी बरामद किया है। बीते 48 घंटे की पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, इसका मुख्य आरोपी, वेलू परिवार का पड़ोसी ही है। जो उनका रिश्तेदार भी है। और इस पड़ोसी को जमीन बेचने से मिली रकम वेलू परिवार के घर में होने की जानकारी थी। इनके बीच जमीन विवाद भी चल रहा था। और उसी ने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर डकैती की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने बीती देर रात आरोपियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि, डकैती की रकम का बंटवारा करने के लिए सभी आरोपी गुप्त ठिकाने पर छिपे हुए थे। जहां दबिश देकर सभी को गिरफ्तार किया गया। इस आपरेशन में 60 सदस्यीय विशेष टीम लगाई गई थी। 10 अलग-अलग टीमें रातोंरात दुर्ग और राजनांदगांव रवाना की गईं। घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सुबह 6 बजे रायपुर लाया गया।
रायपुर IG अमरेश मिश्मरा और SSP डा. लालउमेद सिंह ने बुधवार को दोपहर 3 बजे भीड़भरी प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा किया कि डाके में जमीन दलाली का काम करने वाले परिचित ही शामिल थे, जिन्हें पता था कि, घर में करीब 60 लाख रुपए कैश हैं। डाके में ए सोमशेखर नाम के जिस व्यक्ति की सबसे अहम भूमिका निकली है, वह बीएसएफ से सूबेदार पद से रिटायर हुआ था और अभी एक एनजीओ चलाने के साथ-साथ जमीन दलाल भी है।
उसने डकैती की योजना बनाकर देवलाल वर्मा नाम के एक बिजली मिस्त्री तथा ड्राइवर और जमीन दलाली करनेवाले कमलेश वर्मा के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई। सोमशेखर इन दोनों को वृद्ध के घर खरीददार बताकर ले गया। वहां यह बताया कि, रकम घर में किस जगह रखी हुई है। इसके बाद डकैती में और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर इन तीनों ने अपने एक परिचित पुरुषोत्तम देवांगन को प्लान बताया और लोगों का इंतजाम करने के लिए कहा। सबने मिलकर अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, और नेहा त्रिपाठी को वृद्ध का मकान दिखाया। और लोगों की जरूरत को देखते हुए आरोपियों ने डकैती के इस प्लान में नागपुर के शाहिद पठान और पिंटू सारवान तथा बिलासपुर के मनुराज मौर्य को शामिल कर लिया। इस तरह, सभी 11 लोगों ने मिलकर बिना नंबर की रिट्ज कार से अगले दिन यानी 11 फरवरी को डकैती डाली। डकैती के बाद कुछ आरोपी राहुल की अल्टो कार और कुछ आरोपी डाके में इस्तेमाल रिट्ज कार से भिलाई की ओर भाग निकले।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media