Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: After the defeat in Raipur South, PCC Chief Baij's big statement, 'There was doubt on EVM, and will always be there'
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की बुरी तरह हार के बाद पार्टी एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोषी ठहरा रही है। हार के बाद मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईवीएम को लेकर हमेशा से संदेह रहा है और आगे भी रहेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और कांग्रेस संचार अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी की हार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की भूमिका से जुड़े सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, वे इस मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि, ईवीएम को लेकर हमेशा से संदेह रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि वकीलों को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और महाराष्ट्र या अन्य जगहों पर नतीजों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ईवीएम को लेकर संदेह बने रहने की संभावना है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मिली हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि, किसी भी उपचुनाव में अंतत: सरकार ही जीतती है। रायपुर दक्षिण 34 साल से भाजपा का गढ़ रहा है। मैं विजयी हुए सभी लोगों को बधाई देता हूं। प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और वायनाड से सांसद चुनी गई हैं। झारखंड में हेमंत सोरेन को भी चुनावी सफलता के लिए बधाई। महाराष्ट्र में हमने वास्तविक नतीजों और एग्जिट पोल के अनुमानों में अंतर देखा।
दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि, जनता के मुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने अधूरे वादों, बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने सरकार पर धान खरीदी में भेदभाव करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आम लोगों के लिए डटकर खड़े रहेंगे।
इसे भी पढ़ें, रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत, सीएम साय ने कहा- कांग्रेस की बर्बादी में भूपेश-राहुल का हाथ…