Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News 10 Naxalites killed in Sukma district of Chhattisgarh these veteran leaders of the state including CM Sai congratulated atmosphere of excitement and enthusiasm among the soldiers
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज नक्सलियों और जवानों की मुठभेड़ हुई। जिसमे जवानों ने करीबन दस नक्सालियों को ढेर कर गिराया। जिसके बाद से लगातार गोली-बारी की सुचना आ रही थी। जो की अब थम चुकी हैं और जवान वापिस लौट रहे हैं।
बता दें कि, इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय समेत प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को बधाई दी हैं। साथ ही उनके इस कामयाबी के लिए उन्हें सराहनीय कार्य बताया हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवानों की इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, हमारे सुरक्षा बल अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं। अब बस्तर क्षेत्र में माओवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि, यह जीत जवानों के भुजाओं की ताकत की जीत है। तो वहीं इस मौके पर अरुण साव ने भी हार्दिक बधाई दी हैं। इसके आलावा इस मौके पर DIG कमलोचन कश्यप ने भी जवानों के उनके इस अदम्य साहस के लिए मुँह मीठा कराते हुए बधाई दी हैं।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, सुकमा में 10 नक्सली ढेर, CM साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई