ताजा खबर

CG News: घुसपैठियों की पहचान के लिए 2000 लोग लाइन हाजिर; कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, डिप्टी सीएम साव ने दिया ये जवाब..

By: आशीष कुमार
RAIPUR
1/30/2025, 7:33:45 PM
image

CG News 2000 people lined up in Raipur to identify infiltrators

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनता एनआरसी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पुलिस चप्पे- चप्पे पर घुसपैठियों की पहचान के लिए तलाशी कर रही है। पुलिस लाइन में लगभग 2 हजार लोगों को हाजिर किया गया है, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यह वेरिफिकेशन पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए किया जा रहा है।

बता दें कि, राजधानी के सभी 32 थानों में रहने वाले इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है, और उनके आधार कार्ड की जानकारी मशीन से मैच की जा रही है। पुलिस द्वारा यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शहर में अवैध घुसपैठियों की पहचान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में सियासत भी गरमाई हुई है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने जहां घुसपैठियों को खतरा बताया तो, वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बढ़ते अपराध को लेकर साय सरकार पर निशाना साधा है।

घुसपैठियों पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा है कि, असंवैधानिक तरह से लोग रह रहे थे। बाहरी लोगों से अनेक समस्याएं पैदा होती है, घुसपैठियों के कारण कानून व्यवस्था पर भी खतरा है। घुसपैठियों को प्रशासन ने बहुत गंभीरता से लिया है। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, साल भर से सरकार चला रहे हैं, लेकिन अपराध पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। क्राइम लगातार बढ़ रही है, अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगा रहे है। अन्य राज्य से अपराध यह पैर पसार चुका है, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media