CG News: ASP Abhishek Maheshwari's house searched again, CBI team opened the seal
रायपुर। CBI टीम ने बीते बुधवार को अपनी कार्रवाई के बाद घर को सील कर दिया। आज गुरुवार टीम दो वाहनों में वापस लौटी, सील खोली और अभिषेक माहेश्वरी के आवास पर अपनी जांच फिर से शुरू की।
गौरतलब है कि, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सीबीआई ने छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत चार राज्यों में 60 स्थानों पर छापेमारी की थी। एजेंसी की दस से अधिक टीमों ने रायपुर, दुर्ग और भिलाई में छापेमारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के साथ-साथ उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया के आवासों पर छापेमारी भी शामिल थी।
इसके साथ ही सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और चार आईपीएस अधिकारियों आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख और प्रशांत अग्रवाल के आवासों पर छापेमारी की गई। इसके अलावा टीम ने एएसपी संजय ध्रुव और दो कांस्टेबल नकुल और सहदेव के घरों को भी निशाना बनाया। इसके अलावा, सीबीआई ने प्रशांत त्रिपाठी के ठिकानों पर भी तलाशी ली।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media