Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News All government universities of the state will be connected to Samarth portal all work will be done from single window
रायपुर। प्रदेश में नए सत्र 2025-26 से राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालय ई-समर्थ पोर्टल से जुड़ जाएंगे। इस पोर्टल पर विद्यार्थियों को सभी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन से लेकर परीक्षा फार्म, परीक्षा परिणाम और दीक्षा समारोह तक की जानकारी एक साथ मिल सकेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालयों से जुड़ीं सभी सूचनाएं और जानकारी मिलेगी। बता दें कि, यह आनलाइन प्लेटफार्म विद्यार्थियों के लिए सिंगल विंडो की तरह काम करेगा। समर्थ पोर्टल का उपयोग करने के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल में लॉगिन करना होगा। उनकी आइडी बनेगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को समर्थ पोर्टल पर अनिवार्य रूप आनबोर्डिंग (आनलाइन की संपूर्ण प्रक्रिया) होने के निर्देश जारी किए हैं। उच्च शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे विश्वविद्यालय स्तर पर क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इसके साथ ही कार्य-संस्कृति में भी सुधार होगा। सभी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली की निगरानी सिंगल विंडो के माध्यम से हो सकेगी। पेपर पर आवेदन नहीं करना इससे उनके प्रशासकीय व शैक्षणिक कार्यों में पारदर्शिता आएगी। कोई भी अभ्यर्थी या विद्यार्थी शिकायत निवारण के लिए विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल से डिजिटली शिकायत दर्ज कर सकेगा। साथ ही अपनी शिकायत की अद्यतन स्थिति भी पता कर सकता है। प्रदेश में 16 सरकारी और 17 निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं। इन विश्वविद्यालयों में करीब सात लाख परीक्षार्थी अध्ययनरत हैं।
विश्वविद्यालयों के कर्मियों को छुट्टी भी मिलेगी आनलाइन
वहीं विश्वविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को अवकाश के लिए पेपर पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा। समर्थ पोर्टल के माध्यम से वे किसी भी स्थान से अवकाश के लिए डिजिटली आवेदन कर सकते सकेंगे। इससे आने वाले समय में लगभग आधे काम आनलाइन ही होंगे। इस पोर्टल की मुख्यालय स्तर से मानिटरिंग की जाएगी। इस पोर्टल से जुड़ जाने के बाद सभी कार्य ई- गवर्नेस से संचालित होंगे। ई-समर्थ पोर्टल की निगरानी के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति का भी प्रविधान है। नोडल पदाधिकारी विभाग, विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों के बीच कड़ी का कार्य करेंगे।