CG News Amidst civic elections Important meeting of CM Sai and Home Minister Sharma for the upcoming examinations of CG Board
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां हो रही है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपने निवास पर आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री केदार कश्यप के साथ बैठक कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि, बैठक में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव के साथ बजट को लेकर मंत्री आपस में विचार-विमर्श कर सकते हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि, स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक ले रहे साय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ले रहे है। यह बैठक सुबह 11:30 बजे से मंत्रालय में शुरू हो गई है, जिसमें सीजी बोर्ड की आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री साय का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि, चुनावी ड्यूटी के बावजूद छात्रों की पढ़ाई पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी सुचारू रूप से जारी रहे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media