CG News: Chhattisgarh PCC Chief Deepak Baij met Congress President Kharge in Delhi
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। बैज ने इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस मुलाकात दौरान के उन्होंने खड़गे को राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी।
बता दें कि, बैज में कांग्रेस भवन निर्माण, कथित जासूसी और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में मलकीत सिंह गैडू से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई पूछताछ की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने यह जानकारी मांगी थी। दिल्ली जाने से पहले बैज ने आरोप लगाया कि उन पर निगरानी अभी भी जारी है और कॉलोनी के गार्ड को निर्देश दिए गए हैं कि वे उनके आवास पर आने वाली गाड़ियों के नंबर नोट करें। उनके मोबाइल डिवाइस सर्विलांस पर हैं और कॉल डिटेल्स पर नजर रखी जा रही है। हालांकि गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसे निराधार बताया है। बैज के दौरे को लेकर राज्य में नई संगठनात्मक टीम के गठन की भी चर्चा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि शीर्ष नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव पर विचार-विमर्श कर रहा है। बैज से मिली रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष नेतृत्व अहम फैसले ले सकता है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media