Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Chhattisgarhs national judo player was blessed by MP Brijmohan Aggarwal she was honored by the President yesterday
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी कु. हेमबती नाग, जिन्होंने "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024" प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है, ने आज सांसद बृजमोहन अग्रवाल से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने हेमबती की उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सांसद अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की बेटी ने न केवल राज्य, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि, हेमबती जैसी प्रतिभाशाली बेटियां समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। अग्रवाल ने राज्य सरकार और खेल संगठनों से आग्रह किया कि, वे हेमबती जैसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान करें, ताकि छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सके।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा..