Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Cylinder kept in the shop suddenly exploded five people got burnt
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ के पास आज दोपहर एक नाश्ते की दुकान में रखे सिलेंडर में बड़ा ब्लास्ट हो गया है। इस दौरान होटल के भीतर बैठकर नाश्ता कर रहे 2 युवकों समेत 5 लोग ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गए है, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने दुकान के बाहर निकालकर बचा लिया है।
इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, होटल में ब्लास्ट से झुलसे सभी 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद निगम अमला भी मौके के लिए रवाना हो गया है। आग की वजह से दुकान के बाहर खड़ी एक एक्टिवा और बाइक भी पूरी तरह जल गई है।