CG News Dead lizard found in mid day meal Food served to children without tasting it
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लाक स्थित स्कूल में बीते कल (गुरुवार) को मिड-डे मील खाने में अचानक कही से छिपकली गिर जाने से खाना दूषित हो गया, और बाद में वहीं खाना मध्याह्न भोजन में बिना चखे ही बच्चों को परोस दिया गया, जिससे तक़रीबन 65 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी थी। अब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत गजाधरपुर के तुर्रीपानी प्राइमरी स्कूल में बीते कल गुरुवार को बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन बनाया गया था। यही खाना सभी बच्चों को खिलाया गया। बच्चे खा रहे थे, तभी वंशिका नाम की बच्ची की थाली में मरी हुई छिपकली निकली। तब तक 65 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे।
खाना खाने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। इसकी सूचना हेडमास्टर सरस्वती गुप्ता ने बीईओ रामपत यादव को दी। जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया। जहां उनका इलाज किया गया। बीईओ रामपत यादव समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए।
स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने वाले सभी बच्चों को बाद में खोज-खोजकर हॉस्पिटल लाया गया। उन्हें नमक पानी पिलाकर उल्टी कराई गई। कुछ बच्चों को पेट दर्द की शिकायत थी। हॉस्पिटल लाए गए करीब 10 बच्चों को ज्यादा उल्टी हो रही थी। एक बच्चे की हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत अब सामान्य है। बीईओ रामपत यादव ने बताया कि, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है।
देखें आदेश :-
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media