Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Former Minister Amarjeet Bhagat and Forest Minister Kashyap face to face regarding recruitment on 90 posts of Excise Sub Inspector in CGPSC 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ में CGPSC 2024 में आबकारी उपनिरीक्षक के सबसे ज्यादा पदों (90 पदों) को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गयी है। विपक्ष के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है, की मनपसंद एप” के लिए राज्य सरकार इतनी ज्यादा वैकेंसी क्यों निकाल रही है, क्या राज्य सरकार शराब बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। वहीं इस मामले पर छत्तीसगढ़ वनमंत्री केदार कश्यप ने भी तीखा पलटवार किया है।
जानकारी के अनुसार, भगत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, शराब को सरकार मुख्य धंधा बना रही है। जिलों में डीसी और तहसीलदारों की आवश्यकता है, लेकिन शराब बेचने सबसे ज्यादा आबकारी विभाग में पद निकाले गए हैं। उन्होंने कहा है कि, सरकार एक तरफ रामराज्य की बात करती हैं, दूसरी तरफ शराब बेचा जाता है।
वहीं भगत के बयान पर वन मंत्री केदार कश्यप ने भी तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, प्रतियोगिता परीक्षाओं को कांग्रेस ने खिलौना बनाया था। अपने मनपसंद लोगों की भर्ती करते थे, तत्कालीन सरकार ने पुलिस, एरिकेशन कई विभागों में भर्ती किया है। "कांग्रेसी गंगाजल हाथ में लेकर झूठ बोलने वाले लोग हैं" सरकारी नौकरी के लिए धर्म परिवर्तन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को मंत्री केदार कश्यप ने सही बताते हुए कहा, प्रदेश के हर अवैध कार्य पर कार्रवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी स्वागत योग्य है।
इसें भी पढ़ें:- एडिटेड वीडियो और शराब के मनपसंद एप पर भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर आपने-सामने, बोले- 'भूपेश बघेल मर्द हैं या नहीं? कराएं टेस्टोस्टेरोन Test