CG News Former cricketer kapil dev went crazy after seeing the golf course in Nava Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ आए पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने छत्तीसगढ़ गोल्फ कोर्स की सुविधाओं की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, “छत्तीसगढ़ आकर मुझे बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि, यहां भी गोल्फ हो सकता है। बहुत ही बढ़िया गोल्फ कोर्स है। व्यवस्थाएं बेहतरीन थी। हम चाहते हैं कि, यहां हर साल गोल्फ हो। छत्तीसगढ़ गोल्फ डेस्टिनेशन बन जाए। गोल्फ कोर्स अच्छा है। सराउंडिंग इतनी अच्छी है कि, मैं शब्दों में बयान नहीं कर नहीं कर सकता। मैं सभी से चाहूंगा कि, वे रायपुर आए और इस खूबसूरत गोल्फ कोर्स का आनंद उठाएं।”
SECL छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब दिल्ली के शौर्य भट्टाचार्य ने 249 के स्कोर के साथ एक करोड़ रुपये की इनामी राशि अपने नाम किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शौर्य का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और इनामी राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर पीजीटीआई के प्रेसिडेंट कपिल देव, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल), बिलासपुर के डायरेक्टर (पर्सनल) बिरांची दास उपस्थित थे।
शौर्य भट्टाचार्य (64-61-61-63), जो रात भर पांच शॉट से आगे चल रहे थे, ने शुक्रवार को बढ़त हासिल करते हुए अपनी दूसरी पेशेवर जीत दर्ज की। 22 वर्षीय शौर्य, जो 2024 में पीजीटीआई इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर थे, ने टूनार्मेंट के दौरान सिर्फ एक बोगी गिराई। भट्टाचार्य ने 15 लाख रुपये का विजयी चेक प्राप्त किया, जिससे वे टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में 59वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
दिल्ली के सचिन बैसोया (67-62-64-61) ने पिछले दिन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 बनाया और पांच स्थान ऊपर चढ़कर 22 अंडर 254 के स्कोर के साथ पार-69 कोर्स पर उपविजेता स्थान प्राप्त किया। श्रीलंका के एन. थंगाराजा (66-63-62-64) ने चौथे राउंड में 64 का स्कोर बनाकर 21 अंडर 255 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सचिन बैसोया ने चौथे राउंड में एक ईगल, सात बर्डी और एक बोगी लगाकर सप्ताह का अंत उपविजेता के रूप में किया। सचिन को मिले 10 लाख रुपये के रनर-अप चेक ने उन्हें टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में 20वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचने में मदद की।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media