Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Government will organize preboard examination before board examination Education Secretary issued letter read complete guidelines
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं, बता दें कि अब से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर दिया है। सभी कलेक्टर और DEO को निर्देश जारी कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा सचिव ने 9 बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि, राज्य के शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के परीक्षा परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहते हैं, परीक्षा परिणामों को गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए सत्र 2024-25 से राज्य के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित किये जानें का निर्णय लिया गया है।