Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Late night ruckus in Smriti Nagar police station of Bhilai Family members created ruckus over the deteriorating health of the accused in jail made serious allegations against the police
रायपुर। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाओं के बढ़ने से प्रदेश में खौफ का माहौल हैं। जहां राजधानी में बीतें बुधवार को 24 घंटे के भीतर तीन मर्डर की घटना सामने आई, वहीं कल देर रात राजधानी के एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिसकर्मियों की बैठक बुलाई थी। जो की देर रात तक चलती रही। बता दें कि, जिले के थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को अचानक बुलाकर बदमाश, और अपराधियों पर कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
प्रभारियों को अड्डेबाजों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा, बदमाशों पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कहा कि, अधिकांश गंभीर अपराधों की जड़ में नशा हैं, इसलिए नशे के विरुद्ध कार्यवाही अभियान और तेज करना चाहिए। वहीं कल देर रात भिलाई के स्मृति नगर थाना में एक आरोपी के परिजनों और मोहल्ले वालों ने जमकर हंगाम मचाया, पुलिस पर आरोप लगाया गया कि, छीनाझपटी और मारपीट के आरोप में जेल में बंद पिंटू नेताम के साथ पुलिस द्वारा जेल में मारपीट की गई हैं। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और वो कोमा में चला गया। जिसके बाद उसे रायपुर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
सूत्रों के मुताबिक, भिलाई के डेरा बस्ती, फ़रीद नगर सुपेला निवासी आरोपी पिंटू नेताम को पुलिस ने बीते सोमवार (18 अक्टूबर 2024) को गिरफ्तार किया था। पिंटू पर छीनाझपटी और मारपीट के आरोप में 16 अक्टूबर को थाने में FIR दर्ज हुआ था। इस मामले में पिंटू सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और उसे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। परिजनों का आरोप हैं कि, पुलिस ने अपनी कस्टडी में पूछताछ के दौरान आरोपी से मारपीट की हैं। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी।
बता दें कि,आरोपी पिंटू नेताम (20 वर्ष) की तबीयत बिगड़ने पर नाराज परिजनों ने बीतें बुधवार देर रात थाने में जमकर हंगामा किया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ खूब जमकर झूमाझटकी की तो वहीं साथ में पुलिस बल पर पत्थरबाज़ी भी की, जिसमे एक पुलिसकर्मी को गंभीर छोट भी आई हैं। वहीं इसके बचाव में पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
देखें वीडियों:-
कोमा में गया आरोपी:-