Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Major action by GST department late night in the capital raid on the premises of Arvind Construction and Supplier Company investigation of documents continues
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीएसटी विभाग ने देर रात बड़ी कार्रवाई की हैं। राज्य के जीएसटी विभाग की टीम ने मंगलवार को पिरदा रोड स्थित अरविंद कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर कंपनी के ठिकानों पर दबिश दी है। रायपुर के साथ ही विभाग ने भानुप्रतापुर में भी कार्रवाई की। कार्रवाई में जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर के साथ ही सात सदस्यीय टीम है। अधिकरियों का कहना है कि, अभी कंपनी के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी की बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी व फर्जी बिल की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है, देर रात तक जांच जारी रही। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि, विभाग को जांच के दौरान क्या मिला है और क्या जब्त किया गया। अभी अधिकारी आवश्यक कागजातों की जांच कर रहे हैं। राज्य जीएसटी ने अभी तक प्रदेश में 11 हजार करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी है, और 31 मार्च तक उसे 27 हजार करोड़ से ज्यादा जीएसटी का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि, किसी भी टैक्स चोर को बख्सा नहीं जायेगा।
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी विभाग की टीम प्रदेश के 56 हजार कारोबारियों के ठिकानों पर जांच करेगी। जांच के दौरान अधिकारी यह देखेंगे कि, व्यापारिक प्रतिष्ठान सही ढंग से अपना काम रहे हैं या नहीं। अपना टैक्स पूरी ईमानदारी के साथ जमा करते है या नहीं। इसके लिए जीएसटी अधिकारियों की स्पेशल टीम भी बनाई गई है। व्यापारियों की जांच के बाद यह कार्रवाई अपलोड भी की जाएगी।
वहीं बगैर ई-वे बिल के परिवहन करने वाले वाहनों की जांच के लिए जीएसटी विभाग ने नौ टीमें बनाई है। यह केवल ई-वे बिल की जांच करते हैं और पिछले दिनों बगैर ई-वे बिल के वाहनों को जब्त भी किया है।
बता दें कि, बीतें दिनों कोल ट्रांसपोर्टर शकील के महामाया रोड स्थित कार्यालय में सेंट्रल जीएसटी की 12 सदस्यीय टीम ने छापा मारा था। जीएसटी चोरी के संदेह पर यहां सर्वे की कार्रवाई चल रही है। दल में अंबिकापुर के अलावा बिलासपुर और रायगढ़ के अधिकारी भी शामिल हैं। शकील का हर्ष रोड लाइन्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है। इस फर्म के माध्यम से कोयला परिवहन का कार्य होता है। खबर है कि, कंपनी द्वारा टर्न ओवर के हिसाब से जीएसटी जमा नहीं करने की शिकायत मिली थी। जीएसटी अधिकारियों का दल महामाया रोड स्थित कार्यालय पहुंच कर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर ही जीएसटी अधिरोपित की जाती है। सर्वे को लेकर अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। कार्रवाई के संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।