Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Misbehavior with patients in Raipur AIIMS doctor assaulted patient video going viral on social media police engaged in investigation
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक मात्र प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एम्स रायपुर से एक मामला सामने आया हैं। बता दें कि, एम्स रायपुर में एक डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट करने का वीडियो सामने आया हैं। जो कि,सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ये पूरी घटना प्लास्टिक सर्जरी विभाग रायपुर एम्स की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मरीज बिलासपुर का निवासी है और उसका ऑपरेशन हुआ था। उसने बताया कि, सुबह हुए ऑपरेशन के बाद जब उसे रात 9:30 होश आया तो उसके सर में दर्द हो रहा था। मरीज ने अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी। पत्नी ने जब देखा तो सिर सुजा हुआ था, जैसे कोई मारा हो। इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, हम नहीं बता पाएंगे। ऑपरेशन थियेटर में जो डॉक्टर है वो बता पाएंगे। उसके बाद मरीज डॉक्टर का इंतजार करता रहा, डॉक्टर रात लगभग 11 बजे आए तो उनसे मरीज ने पूछा ‘सर दर्द’ कर रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे कोई मारा है या खींचा है। तो डॉक्टर ने कहा तुम्हारे कहने का मतलब क्या है, ऑपरेशन थियेटर में हम तुमको मार रहे थे। यह कहते हुए डॉक्टर ने मरीज को दो थप्पड़ जड़ दिया और पत्नी को भी धक्का दिया। हॉस्पिटल का स्टाफ भी डॉक्टर का सपोर्ट कर रहा है, और पुलिस को भी यह कह कर बुला दिया गया की भाग रहे थे। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है। वही इस घटना की शिकायत नजदीकी आमानाका थाने में भी की गई हैं, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के बाद से ही अस्पताल में तनाव का माहौल बनता दिखाई दे रहा है।