Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Nitin Nabins visit tomorrow Sixth Cabinet expansion In a day or two three ministers can be formed from three divisions
रायपुर। क्या आगामी 48 घंटों या 72 घंटों में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों की संख्या में इजाफा हो सकता है ? ये सवाल कई दिनों से मीडिया और राजनीतिक गलियारों में गूंज रहा है । दिल्ली में अचानक हुई बैठक और उसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयानों के क्या अर्थ हैं?
सूत्रों की मानें तो, कल यानी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का आगमन हो रहा है । दिल्ली की बैठक और रायपुर की हलचलें मंत्रिमंडल में विस्तार के संकेत तो दे रही हैं, लेकिन कब तक के सवाल पर थोड़ा इंतजार की बात कही जा रही है। यदि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगें तो शायद इसी हफ्ते यानी इसी साल होगा नहीं तो फिर नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद ही कुछ होगा।
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए जो फार्मूला दिखाई दे रहा है उसके अनुसार बिलासपुर संभाग से सामान्य कोटे के पुराने चेहरे की एंट्री होने जा रही है जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पसंद बताये जाते हैं। एक नया और ओबीसी चेहरा दुर्ग संभाग से बताया जा रहा है। जो विस्तार के सूची में टॉप पर है। वहीं एक चौंकाने वाला नाम बस्तर संभाग से हो सकता है जो मीडिया और राजनीतिक आंकलनों की चर्चाओं से परे है।
सूत्रों के अनुसार, अभी किसी भी मंत्री को ड्रॉप नहीं किया जायेगा। अभी सिर्फ विस्तार होगा। यह विस्तार भी किन्तु-परन्तु और नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव के पहले या बाद में बीच अटका हुआ है, लेकिन यह तय है कि विस्तार हरियाणा फार्मूले पर होगा । यानी कि मुख्यमंत्री और 13 मंत्री होगें विष्णुदेव मंत्रिमंडल में। जानकारी के अनुसार राजधानी के विधायकों के लिए कोई उत्साहजनक खबर नहीं है और ना ही रायपुर से लगे जिले के पुराने चेहरों को खुश होने का अवसर दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- माना और कवर्धा के पिपरिया जिला मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियां हुई रद्द, कल भाजपा कार्यालय में होगी फिर से बैठक