Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Poster war started again in CG BJP released the poster wrote Thugesh Kaka the master of criminals
रायपुर। बीतें गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा सदन में अनुच्छेद 370 के बहाली मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जमकर बहस हुई। वहीं पक्ष और विपक्ष के नेताओं में धक्का मुक्की भी देखने को मिली। इस पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, वहीं अब बीजेपी की ओर से एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधा गया हैं।
इसे भी पढ़ें :- CM साय का कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान, बोले- जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद का काला दौर लाना चाहती है कांग्रेस …
बता दें कि, बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया हैं, जिसमे लिखा हैं कि, अपराधियों का आका-ठगेश काका ... वहीं इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि, जब भी भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को दोष देती है, अपराध रोकने की बात छोड़ दीजिए। वहीं गुरुवार को वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन के युवक का जबड़ा पकड़ते वायरल वीडियो के हवाले से कहा हैं कि, अगर कोई जनता अपने जनप्रतिनिधि के पास जाती है, तो गला पकड़कर दादागिरी करते हैं।