Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। यहां सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने उनके प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ा सामान बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस बल, कोबरा 203 बटालियन और सीआरपीएफ 241 बटालियन की संयुक्त टीम को जलेरगुड़ा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर टीम सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। ऑपरेशन के दौरान जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटर, इन्वर्टर मशीन और अन्य सामग्री बरामद की।
इसके अलावा नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ठिकाने के आसपास कई जगह स्पाइक ट्रैप बिछाए थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। इलाके में अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि किसी और ठिकाने का पता लगाया जा सके।
1.लेजर प्रिंटर – 1 नग
2.इन्वर्टर -1 नग
3.बिजली का तार लगभग 10 मीटर
4.कैलकुलेटर-1 नग
5.प्रिंटर केबल-2 नग
6.इन्वर्टर केबल-1 नग
7.रिमोट- 2 नग
8.3 पिन (ट्रांजिस्टर) – 90 नग
9 “मेल फीमेल” कनेक्टर – 40 नग
10.ज्यामिति बॉक्स-1 नग
11.सीडी -2 नग
12.सोल्डरिंग आयरन – 01 नग
13.लकड़ी के स्पाइक – 150 नग
14.लोहे के स्पाइक – 90 नग
15.बैटरी पिन – 01 नग
16.लोहे के स्पाइक के साथ लकड़ी – 15 नग
17. बेल्ट-01 नग
18 .सोलर बैटरी – 01नग
19 दैनिक सामग्री
इसे भी पढ़ें:- 'लाल आतंक' का मार्ग छोड़ मुख्यधारा से जुड़े 16 नक्सली; सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर, देखें वीडियों