Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Stigma on the name of teacher Teacher left school to teach children and slept under the influence of alcohol
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बीते दिनों एक वीडियों वायरल हो रहा था। इस वीडियों में एक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल परिसर के बाहर सोता दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक छेरछेरा में स्टूडेंट्स ने घर-घर जाकर दान मांगा था, शिक्षक ने दान में मिले धान को बेचकर शराब पी ली। वहीं यह पूरा मामला दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम पलाचूर प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। जहां बुधवार को सहायक शिक्षक राम कुमार कोमरा नशे में धुत होकर सोता नजर आ रहा है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस घटना के वीडियों वायरल होने के बाद शिक्षा आयोग हरकत में आया है और शिक्षा अधिकारी ने शराबी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित करने के आदेश जारी किये है।
आपको बता दें कि, छेरछेरा पुर्नियमा के दिन कुछ स्कूली बच्चों ने गांव में घूम घूमकर कुछ अन्न और पैसे जमा किये थे। जिसे शराबी मास्टर साहब ने अपने नशे में उड़ा दिये, और दारु के नशे में धुत होकर स्कुल के प्रांगण में ही मदहोशी में उलट गए। इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियों के वायरल होने पर शिक्षक और शिक्षा प्रशासन की खूब निंदा की जा रही थी, जिसके बाद ज यह कार्रवाई की गई है।