CG News: Telangana police arrested two rice miller brothers, accused of tarnishing brand image
रायपुर। तेलंगाना पुलिस ने रायपुर के दो चावल मिलर्स भाइयों नरेंद्र खेतपाल और किशन खेतपाल को गिरफ्तार किया है। उन पर एक करोड़ रुपए की जबरन वसूली और अब्बा हुजूर के नाम से मशहूर ब्रांडेड चावल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने समेत कई गंभीर आरोप हैं।
दर्ज एफआईआर के अनुसार, दोनों भाइयों ने तेलंगाना के चावल व्यापारी संतोष रेड्डी जो श्री सिल्की सार्टेक्स राइस मिल और अब्बा हुजूर चावल ब्रांड मालिक हैं। उनसे संपर्क किया और उसे धमकाते हुए एक करोड़ रुपये की मांग की।
पुलिस के अनुसार, रायपुर के दोनों व्यवसायी सोशल मीडिया पर अब्बा हुजूर ब्रांड के बारे में गलत जानकारी फैला रहे थे, जिससे इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी।
तेलंगाना पुलिस ने रायपुर में छापेमारी कर दोनों को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों की तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के संबंध में तेलंगाना में भी मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है। फिलहाल, दोनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पुलिस यह पता लगा सके कि इस मामले में कोई और साथी तो शामिल नहीं है। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media