Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
The last journey of journalist Mukesh Chandrakar
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। जिसके बाद इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी काफी गरमाई हुई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ वनमंत्री केदार कश्यप भी बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से मिलने पहुंचे है। उन्होने बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों से भेंट कर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात है, और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम विदाई यात्रा निकली जा रही है।
आपको बता दें कि, मुकेश की इस अंतिम यात्रा में पूरे शहर के अलावा विधायक विक्रम मंडावी सहित प्रदेश के हजारों पत्रकार शव यात्रा में शामिल हुए हैं। वहीं मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में बीजापुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर भी शामिल है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर प्रदेश में गरमाई राजनीती; वनमंत्री केदार कश्यप ने मुकेश चंद्राकर के परिजनों से किया भेंट