Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News There will be relief from the humid heat soon there will be heavy rain in these districts of the state during the next 24 hours
रायपुर। छत्तीसगढ़ से अब मानसून के लगभग जाने का वक्त आ गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार कम होने के संकेत हैं। जिसकी वजह से तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा भी हो सकता है। वहीं अगर बात करें राजधानी रायपुर शहर की तो यहां बीतें रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पास पहुंच गया था। हालांकि, कुछ दिनों से रायपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में मानसून की एक्टिविटी काफी कम हो गई है, वहीं राजधानी में बीतें दिनों मौसम साफ होने से गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान रहे हैं।
हालांकि, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश से मानसून के जाते तक सरगुजा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं रविवार को प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी सामान्य से कम होने के कारण प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही रविवार को सबसे ज्यादा बारिश कोण्डागांव जिले के माकड़ी में 60 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मानसून की वापसी हो सकती है। उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के कुछ इलाकों में एक सिस्टम एक्टिव है, इसके असर से बस्तर में बारिश के आसार हैं।
वहीं बीतें शुक्रवार को दुर्ग जिले में झमाझम बारिश हुई। शनिवार और रविवार को तेज धूप निकला, जिसकी वजह से उमस और गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। वहीं अब आने वाले कुछ दिनों तक जिले में बारिश के आसार भी कम हैं।