CG News: Three friends returning after watching a phaag competition died in a road accident, mourning spread in the village
बालोद। अर्जुंदा थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अर्जुंदा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक तेलीटोला गांव में लोक प्रतियोगिता देखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव मनकी लौट रहे थे। गांव पहुंचने से पहले ही उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घटना की खबर मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर शवगृह भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों का पोस्टमार्टम आज होगा।
मृतकों की पहचान अनिल कुमार साहू (18 वर्ष), पीयूष साहू (17 वर्ष) और विकास ठाकुर (22 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों युवक मनकी गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media