Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan reached Raipur CM Vishnudev Sai welcomed him by presenting a bunch of flowers
रायपुर। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रायपुर पहुंच गए है। उनके रायपुर आगमन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे, जिसके बाद सभी साथ में जैन मंदिर के लिए रवाना हुए।
सीएम साय ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो साझा कर बताया कि, भारत सरकार में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का भांचा राम के ननिहाल, छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।
आपको बता दें कि, केंद्रीय मंत्री चौहान नगपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को खुशियों की चाबी देंगे। इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री का वितरण, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को पुरुस्कृत, व्यक्तिगत शौचालय के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि, स्वच्छाग्राही स्वच्छता समूह का सम्मान एवं स्वच्छता किट का वितरण, समूहों को बैंक लिंकेज एवं डेमो चेक वितरण, ड्रोन दीदीयों को प्रशस्ति पत्र वितरण, लखपती दीदी को प्रशस्ति पत्र और स्वामित्व योजना अधिकार अभिलेख वितरण किया जाएगा।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। PWD रेस्टहाउस में दोपहर का समय आरक्षित किया गया है। दोपहर 02:35 हो नगपुरा हेलीपेड के लिए रवाना होंगे, और कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में दोपहर 03:10 से 04:15 बजे तक "किसान मेला" सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। फिर इसके बाद शाम 05:15 बजे शिवराज सिंह चौहान वापस भोपाल जाने के लिए रवाना होंगे।
इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक जगदलपुर किरण देव सिंह, सांसद दुर्ग विजय बघेल, विधायक दुर्ग शहरी गजेन्द्र यादव, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेवाड़ा और विधायक साजा ईश्वर साहू शामिल होंगे।