ताजा खबर

CG Politics: CM साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा का राहुल गांधी पर तंज; बोले- कांग्रेसी कार्यकर्ता अब उनके लिए नया EVM

By: आशीष कुमार
Raipur
3/16/2025, 5:29:36 PM
image

रायपुर। मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर कहा हैं कि राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं और अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे हैं। पंकज झा ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अब राहुल गांधीजी के लिए नया EVM हैं शायद, जिसे इन्हें दोषी ठहराना है। कांग्रेसियों को चाहिये कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के विरुद्ध अपने नेता राहुल गांधी को पार्टी से बर्खास्त कर दे, उम्र भर गालिब यही भूल करता रहा, धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करता रहा।

Girl in a jacket

राहुल के गुजरात दौरे पर पंकज झा

पंकज झा ने राहुल गांधी के गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरेआम अपमानित किया था, दुत्कारा था। साफ-साफ उन्होंने कांग्रेसियों की निष्ठा और ईमानदारी पर सवाल खड़े किये थे, इस तरह अपना खून-पसीना और जीवन देने वाले कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खेल कर राहुल जी तो अज्ञात स्थान के लिये चल निकले, किंतु, उसके बाद अब कांग्रेस में लगता है कार्यकर्ताओं के अपमान का यह सिलसिला सा चल पड़ेगा। अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेवजी को वही दुहराते सुना कि कांग्रेस में कथित ‘फूल छाप कांग्रेसी’ बड़ी संख्या में हैं। अब ये आरोप उनका स्वयं पर था या भूपेश बघेल पर, ये तो वही जानें, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध यह एक खतरनाक परिपाटी सी चल पड़ी है। कांग्रेस को इसे पनपने से पहले ही रोकना होगा।

उन्होंने कहा कि, राहुल हों या अन्य कोई नेता, उन्हें दो-तीन बातें स्पष्ट तौर पर समझनी होगी। अव्वल तो यह कि, पार्टी कार्यकर्ता आपके कोई जरखरीद गुलाम नहीं होते। वे आपकी पार्टी की विचारधारा(?), नीति, नीयत और विशेष कर नेतृत्व के आचार-विचार से प्रेरणा लेकर जुड़े होते हैं। उन्होंने दल को अपना जीवन दिया होता है। अब जब संघर्ष के समय ही बार-बार उनके नेता अज्ञात यात्राओं पर चले जाया करें, स्वयं के लिये विलासितापूर्ण जीवन, घोटाले आदि, औरकार्यकर्ताओं के लिए बॉस की तरह फटकार देते रहना हो, तो कौन आपसे जुड़ेगा आखिर?

इसे पढ़ें:-राहुल गांधी का गुजरात कांग्रेस पर बड़ा बयान; बोले- 'आधे नेता बीजेपी से मिले हुए'

उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि, आप कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों के नेताओं पर नजर डालिये, एक से एक चरित्रहीन, घोटालेबाज, परिवारबाज और बदजुबान-बदतमीज लोग दिखेंगे आपको. ऐसे में कार्यकर्ता उनसे क्या ही प्रेरणा लेंगे भला? उसके बाद रोज-रोज उसके पर्व-त्यौहारों पर सवालिया निशान, उसकी संस्कृति और परंपराओं को लांछित करते रहना, जाति-धर्म आदि के आधार पर अपने ही पड़ोसियों और साथियों को गरियाने पर विवश करते रहना, होली-दीवाली, तीज-त्यौहार आदि पर यह अपेक्षा करना कि वह विद्वेश पैदा करे, अपनी ही पार्टी के अन्य मतावलंबियों के धर्म विरोधी बयानों का समर्थन करने में जी-जान लगा दे, और बदले में प्राप्त सारी मलाई चंद बड़े नेता गण चट करते रहें… कौन अच्छा कार्यकर्ता आपके साथ आएगा ऐसे में भई? और तब अगर साथ नहीं आए तो आप सरेआम कार्यकर्ताओं को बेईमान कहेंगे, वे आपका स्वागत करें और आप उन्हें उनके समाज और परिवार के सामने शर्मिंदा करें, यह केवल कांग्रेस या इंडी समूह ही नहीं, बल्कि हर विचारधारा और दल से जुड़े कार्यकर्ताओं का अपमान है. कांग्रेस, अखिलेश, तेजस्वी या कोई और हों … हर जगह यही हाल है। 

पंकज झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अपमान की यह परिपाटी, जिसे राहुल गांधी ने नये सिरे से शुरू किया है, इसे फैशन बनने से पहले ही रोकना होगा. यह कांग्रेस का आंतरिक मामला बिल्कुल नहीं माना जा सकता है. यह देश भर में काम कर रहे कार्यकर्ताओं का अपमान है, चाहे वे किसी भी दल से जुड़े हों। 

उन्होंने कहा कि, अपनी कमियों पर ध्यान नहीं देकर सोरोस, हिंडनबर्ग, चीन आदि के एजेंडे पर खेलना, देश में विभाजन- कारी और अलगाववादी तत्वों को लगातार मजबूत करना, हिंदुओं को गरियाना …. स्वयं में सुधार नहीं करना, और परिणाम अपेक्षित तौर पर विपरीत आने पर EVM जैसे अब कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदार बताना, उनके सम्मान से खेलना, इसकी जितनी निंदा की जाय, वह कम है। आगे उन्होंने कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ता अब राहुल गांधीजी के लिए नया EVM हैं, जिसे इन्हें दोषी ठहराना है। कांग्रेस कार्य- कर्ताओं को चाहिये कि, आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध अपने नेता को पार्टी से बर्खास्त कर दे सहमत तो होंगे आप?

इसे भी पढ़ें:- राहुल गांंधी के गुजरात कांग्रेस वाले बयान पर बीजेपी का तंज; बोले- जबसे उन्होंने और उनकी मां ने संभाला पार्टी कमान तबसे कांग्रेस की हालत खराब

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media