ताजा खबर

CG : मालगाड़ी से टकराई ट्रक, एक डिब्बा पटरी से उतरा

By: सी एच लता राव
Korba
3/16/2025, 1:03:01 PM
image

CG: Truck collides with goods train, one coach derails

कोरबा। कोरबा में चलती हुई मालगाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गार्ड का ब्रेक वैन पटरी से उतर गया। यह हादसा दीपका एसईसीएल सिरकी रेलवे साइडिंग के खुले गेट पर हुआ।

Girl in a jacket

बता दें कि, घटना के समय एक मालगाड़ी खुले गेट से गुजर रही थी। ट्रक चालक को लगा कि ट्रेन उसके पार जाने से पहले ही गुजर जाएगी। लेकिन, ट्रेन की तेज गति के कारण ट्रक ट्रेन के आखिरी डिब्बे से टकरा गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए और वे तुरंत मौके पर जमा हो गए।

पहले भी हो चुकी है दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर कई घटनाएं 

स्थानीय लोगों के अनुसार, साइडिंग पर सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं और न ही कोई कर्मचारी तैनात हैं। गेट खुला होने से लगातार गंभीर दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। यह इस तरह की पहली घटना नहीं है, दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी घटनाओं से न केवल कोयला परिवहन बाधित होता है, बल्कि आम लोगों की जान-माल को भी खतरा होता है।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media