Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CM Sai will conduct police class from 11 am Review of law and order High level meeting will be held today in CM House
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उठ रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को गृह विभाग की आपात बैठक बुलाई है। साय अपने निवास पर अब से कुछ देर बाद यानी ठीक 11 बजे से बैठक लेंगे। इसमें डीजीपी अशोक जुनेजा समेत कई प्रमुख आईपीएस, सीएम सचिवालय तथा गृह विभाग के प्रमुख अफसर मौजूद रहेंगे। बैठक में डिप्टी सीएम तथा गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि कुछ घटनाओं को लेकर गृह विभाग को सीएम की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार, सीएम साय चाहते हैं कि गृह विभाग और पुलिस को ठोस रणनीति के साथ काम करना चाहिए ताकि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर रहे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सीएम सायं ने कलेक्टर्स- एसपी कांफ्रेंस में पुलिसिंग को मजबूत करने के निर्देश दिए थे। अपराधियों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन इस कांफ्रेंस के बाद कवर्धा के लोहारीडीह और फिर सूरजपुर में बड़ी घटनाएं हुईं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी लगातार चाकूबाजी, छेड़खानी और रेप जैसी घटनाएं हुईं, जिसे लेकर कांग्रेस, भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है।
हालांकि, अधिकतर मामलों में फौरन पुलिसिया सख्ती भी दिखाई पड़ रही है जैसे शराब और ड्रग्स के मामलों में छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। गांजे व ड्रग के सैकड़ों करोड़ रुपए के मामले पकड़े जा चुके हैं।