Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ।
CG Vishnudeo Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण के बाद दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ नवा रायपुर स्थित मंत्रालय पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद अपना पदभार संभाला।
सीएम साय ने मंत्रालय में सचिवों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान वहां मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद विष्णुदेव कैबिनेट की पहली मीटिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई।
सूत्रों के अनुसार, विष्णु कैबिनेट की पहली बैठक कल गुरुवार यानि 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक में राज्य की भाजपा सरकार चुनावी वादों के अनुसार, पहली बैठक में घोषणा पत्र के कुछ मोदी गारंटियों पर फैसले ले सकती है।
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों को 18 लाख आवास, पीएससी की जांच सहित कुछ और बड़े फैसले लेने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने की घोषणा और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी जैसे बड़े फैसले कैबिनेट में लिया जा सकता है।