Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh Forest department gets 5 IFS officers number of officers in the state increased to 113
रायपुर। छत्तीसगढ़ में वन विभाग को भारतीय वन सेवा के 5 अफसर मिले है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने 2023 की परीक्षा में चयनित 2024 बैच के 140 आईएफएस अफसरों के कैडर अलॉट कर दिया है। इसमें से 5 को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इसमें छत्तीसगढ़ मूल के एक आईएफएस अफसर और 4 अन्य दूसरे राज्यों के शामिल है।
छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश के अक्षय जैन, राजस्थान की परख शारदा, उत्तरप्रदेश से कुणाल मिश्रा, महाराष्ट्र के यादव मृगजालिंधर और छत्तीसगढ़ की प्रीति यादव शामिल हैं। वहीं चयनित अफसरों में छत्तीसगढ़ के नीतिश प्रतीक को आंध्रप्रदेश और धर्मेंद्र पटेल को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है।
सभी को ट्रेनिंग के लिए देहरादून भेजा गया है। ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद मई-जून 2025 में अफसर छत्तीसगढ़ आएंगे। इनके आने से प्रदेश में आईएफएस अफसरों की संख्या बढ़कर 113 हो जाएगी। बता दें कि राज्य में वन विभाग के सेटअप के अनुसार 153 आईएफएस के पद स्वीकृत किए गए है। अतिरिक्त आईएफएस मिलने के बाद भी 40 पद रिक्त रहेंगे।