Chhattisgarh News: Police removed black film from vehicles, issued challan of Rs 2,000 each
कोरबा। नवरात्रि से पहले शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। सीतामढ़ी गौ माता चौक, टीपी नगर, बालको जाने वाली मुख्य सड़क और रिसदी चौक समेत कई जगहों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने वाहनों से काली फिल्म हटवाई। साथ ही, तीन लोगों के साथ-साथ तेज गति से वाहन चलाने और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। काली फिल्म वाले वाहन मालिकों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इस कार्रवाई के दौरान कई लोगों ने अपने ऊंची पहुंच का हवाला देकर फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने किसी दबाव में आए बिना अपनी कार्रवाई जारी रखी। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। यातायात प्रभारी रविंद्र मीना के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को भी निशाना बनाया गया। पुलिस के अनुसार, काले शीशे वाले वाहन अक्सर धूम्रपान और शराब पीने जैसी अवैध गतिविधियों से जुड़े होते हैं। इसलिए इन वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media