Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chhattisgarh's weather changed due to cyclonic system: possibility of rain today, IMD released update
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नमी का स्तर काफी हद तक बना हुआ है, जिससे सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है। राज्य में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात का असर 24 अक्टूबर से इस क्षेत्र पर पड़ने की उम्मीद है। सोमवार को पूरे राज्य में बादल छाए रहने की संभावना है, दोपहर और शाम को गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है।
बता दें कि, तापमान 33 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। 24 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात के प्रभाव के कारण इस क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।
बीते रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ऊपरी वायुमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर स्थित है, जिसके कारण अगले 24 घंटों के भीतर मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। वहीं जैसे-जैसे यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा, इसके तीव्र होने तथा मंगलवार की सुबह संभावित रूप से अवदाब में तब्दील होने की आशंका है, जिसके बाद बुधवार को मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बन सकता है। इसके बाद, अनुमान है कि यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और गुरुवार सुबह तक ओडिशा के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से तक पहुँच जाएगा। इससे क्षेत्र में मौसम की स्थिति में बदलाव आएगा।