Chief Minister Vishnudev Sai also met Union Minister Manohar Lal Khattar
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले सीएम साय प्रधानमंत्री मोदी और कई मंत्रियों से मुलाकात कर चुके है। मोदी से मुलाकात की जानकारी साझा करते उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास और नई औद्योगिक विकास नीति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही बस्तर के विकास का मास्टर प्लान प्रस्तुत किया।
इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल है। उन्होंने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री से उनके 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media