Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Chief Minister of chhattisgarh Vishnudev Sai before civic elections announced government will give Rs 10000 each to landless farmers
रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने न्यू सर्किट हाउस में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन किसान योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और कई विधायक मौजूद थे। यह योजना मोदी की गारंटी में शामिल है। इस पहल के तहत सालाना 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य के 5 लाख 62 हजार श्रमिकों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए 562 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आवंटित की गई है। इस कार्यक्रम में राज्य भर से लाभार्थी वर्चुअली शामिल हुए। सीएम साय ने लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने योजना के उद्घाटन के दौरान भूमिहीन कृषि मजदूरों को बधाई दी। लाभार्थियों को सालाना 10,000 रुपये की राशि मिलेगी। हमने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा कर रहे हैं। आज मोदी की एक और गारंटी पूरी होने का दिन है। इससे पहले हमने महतारी वंदन, रामलला के दर्शन और पीएम आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं को भी एक साल के भीतर पूरा किया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से परिवारों के विकास में मदद मिलेगी। हाउसिंग प्लस 2024 के लिए सर्वेक्षण भी शुरू हो चुका है। 15,000 मासिक आय वाले व्यक्ति भी आवास के लिए पात्र होंगे। हमारी सरकार हर बेघर व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ के दौरान हमारी सरकार ने रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि वे कुंभ के दौरान इन व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं। वहीं इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक सुनील सोनी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, प्रभारी मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, राजस्व विभाग की सचिव शहला निगार सहित वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी और प्रदेश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हितग्राहीगण उपस्थित थे।