Constable shoots ASI in ITBP camp, officer dies
रायपुर के मुड़ीपार स्थित भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (ITBP) की 38वीं बटालियन के कैंप में सोमवार को एक चौकाने वाली घटना सामने आई। यहां एक कॉन्स्टेबल ने ASI रैंक के अधिकारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। वहीं, ITBP की उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार का रहने वाला है। वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा का रहने वाला था।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media