Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Conversion is happening through healing meetings: Chief Minister Vishnu Dev Saw
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साव ने रविवार को गरियाबंद में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने मतांतरण और हिंदू समाज की एकता पर महत्वपूर्ण बयान दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंगाई सभाओं के माध्यम से मतांतरण कराए जा रहे हैं, और कई संस्थाएं सनातन धर्म को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने विशेष रूप से गायत्री शक्ति पीठ की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल एक अध्यात्मिक केंद्र नहीं, बल्कि हिंदू जागरण का एक मजबूत स्तंभ है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान रायगढ़ जिले में जशपुर क्षेत्र भी आता था, जहां चंगाई सभाओं के जरिए मतांतरण का प्रभाव बढ़ रहा था। ऐसे में गायत्री शक्ति पीठ ने प्रभावी कदम उठाए और सनातन संस्कृति को मजबूती दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ संस्थाएं और लोग आदिवासी क्षेत्रों में जनजातियों को भ्रमित कर रहे हैं, यह दावा करते हुए कि वे हिंदू नहीं हैं और इस तरह सनातन धर्म के देवी-देवताओं से उन्हें दूर किया जा रहा है। सरगुजा संभाग में मतांतरण का काम जोरों से चल रहा है। उन्होंने स्व. दिलीप सिंह जूदेव की सराहना की, जिन्होंने जशपुर राजपरिवार से होने के बावजूद लाखों मतांतरितों की घर वापसी कराई।
मुख्यमंत्री ने गायत्री शक्ति पीठ की भूमिका को इस संघर्ष में अहम बताते हुए हिंदू समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।