

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
.jpg&w=3840&q=75)
Cyber fraud in Bengal-Chhattisgarh using SIM cards purchased from Shahjahanpur, seven shops raided
BREAKING NEWS: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से खरीदे गए मोबाइल फोन सिमकार्डों का उपयोग पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी में किए जाने का मामला सामने आया है। दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बाद गुरुवार को एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने शहर की सात सिमकार्ड दुकानों पर छापेमारी की। जांच में कई संदिग्ध सिमकार्ड बरामद हुए, जिनकी आईडी भी सत्यापित नहीं थी। पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है और ऐसे सभी सिमकार्डों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जो शाहजहांपुर से जारी होकर अन्य राज्यों में उपयोग हो रहे हैं।
अन्य राज्यों से मिली जानकारी
सरकार के निर्देश पर जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश भी चल रही है। इसी दौरान बुधवार को बंगाल और छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर बताया कि साइबर ठगी में शाहजहांपुर से एक्टिव किए गए कई सिमकार्ड उपयोग हुए हैं। साथ ही कुछ संदिग्ध सिमकार्डों की जानकारी भी साझा की गई।
छापेमारी में मिले संदिग्ध सिमकार्ड
सूचना के आधार पर एएसपी सिटी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने उन सात दुकानों पर छापेमारी की, जहां से ठगी में उपयोग हुए सिम जारी किए गए थे। इन दुकानों से जारी सभी सिमकार्डों की आईडी का सत्यापन कराया जा रहा है।
साइबर ठगी का पुराना मामला भी आया सामने
पिछले वर्ष भी जिले में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया था, जिसमें 10 आरोपितों को जेल भेजा गया था। वह गिरोह फर्जी आईडी के आधार पर सिमकार्ड लेकर बंगाल, झारखंड और बिहार के लोगों को फोन पर रुपये कमाने का लालच देते थे। बैंक डिटेल हासिल कर उनके खातों से पैसे ट्रांसफर कर लिए जाते थे।
एसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसपी राजेश द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि गलत या फर्जी तरीके से खरीदे गए सिमकार्डों की जानकारी जुटाई जाए, ताकि साइबर ठगी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
इसके साथ ही शाहजहांपुर से जारी किए गए सिमकार्डों के अन्य राज्यों में उपयोग की भी जांच कराई जा रही है और संदिग्ध लोगों का सत्यापन कराया जाएगा।