FIR lodged against 7 people including Aman Sao in the encounter case ATS had fired 38 rounds
पलामू। चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में हुए एनकाउंटर मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साव सहित सात अज्ञात लोगों पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साव को रायपुर जेल से 10 मार्च को रात रांची के लिए लेकर निकली थी। अमन साहू को 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था।
एटीएस के जवान तीन गाड़ी पर सवार होकर रांची जा रहे थे। जिसमें अधिकारी के साथ 14 जवान शामिल थे। एटीएस की टीम जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6 -7 अज्ञात लोगों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और फायरिंग करने लगे। हमलावर हथियार छिनने के साथ साथ एटीएस के अधिकारी और जवानों को मारना चाहते थे। इसी बीच अमन साव ने मौका का फायदा उठाते हुए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा।
जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साव को मार गिराया। एंटी टेररिज्म स्कॉवायड ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media