ताजा खबर

एनकाउंटर मामले में अमन साव समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज, ATS ने 38 राउंड की थी फायरिंग

By: शुभम शेखर CHECKED BY LATA
Jharkhand
3/12/2025, 3:44:24 PM
image

FIR lodged against 7 people including Aman Sao in the encounter case ATS had fired 38 rounds

पलामू। चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में हुए एनकाउंटर मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साव सहित सात अज्ञात लोगों पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साव को रायपुर जेल से 10 मार्च को रात रांची के लिए लेकर निकली थी। अमन साहू को 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था।

Girl in a jacket

एटीएस की सकॉर्पियो पर फेंका गया था बम

एटीएस के जवान तीन गाड़ी पर सवार होकर रांची जा रहे थे। जिसमें अधिकारी के साथ 14 जवान शामिल थे। एटीएस की टीम जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6 -7 अज्ञात लोगों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और फायरिंग करने लगे। हमलावर हथियार छिनने के साथ साथ एटीएस के अधिकारी और जवानों को मारना चाहते थे। इसी बीच अमन साव ने मौका का फायदा उठाते हुए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा।

एटीएस ने 38 राउंड की फायरिंग

जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साव को मार गिराया। एंटी टेररिज्म स्कॉवायड ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media