Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
First phase of polling begins in Jammu and Kashmir voting is going on for these 24 assembly seats
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। तीन चरणों में होने वाले मतदान के पहले चरण के लिए आज (18 सितंबर) को वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार सुबह मतदान स्थलों के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान पोलिंग पार्टियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल नजर आए।
पहले चरण में 7 जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जिनके लिए कुल 219 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में कश्मीर संभाग में कुल 16 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
जम्मू और कश्मीर के जिन विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वे हैं- पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-पूर्व, अनंतनाग। पहलगाम, इंद्रवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल।