ताजा खबर

बिलासपुर के सीपत में 'LOAN घोटाला' : 50 से अधिक महिलाओं से 1 करोड़ की ठगी ! पूर्व जनपद सदस्य पत्नी समेत फरार

By: शुभम शेखर CHECKED BY LATA
Bilaspur
3/18/2025, 1:28:22 PM
image

Former Zilla Parishad member absconds in chhattisgarh with wife after taking loan of more than one crore in the name of more than 50 women

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के पोड़ी गांव की 50 से अधिक महिलाओं से कांग्रेस समर्थित पूर्व जनपद सदस्य द्वारा एक करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कलेक्टर व एसपी से शिकायत के बाद सीपत पुलिस ने सोमवार की देर रात तक पीड़ितों का बयान दर्ज किया। हालांकि मामला उजागर होते ही आरोपी अपनी पत्नी समेत फरार हो गया हैं। महिलाओं के अनुसार, पूर्व जनपद सदस्य प्रमिल दास मानिकपुरी और उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी द्वारा उनसे एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। शिकायत के अनुसार रंजना मानिकपुरी ने जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं को समिति बनाने की बात कही थी। इसके बाद सभी महिलाओं के खातों से लोन निकलवाया गया।

बैंक अधिकारियों के आने पर हुआ ठगी का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब जब बैंकों के अधिकारी उनसे लोन की रिकवरी के लिए उनके घर पहुंचे। जिसके बाद, पोड़ी गांव की 50 से अधिक महिलाएं 17 मार्च कलेक्टोरेट कलेक्टोरेट पहुंचीं। उन्होंने कलेक्टर अवनीश शरण के साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा। अपने पत्र में उन्होंने बताया कि उनके गांव का हरिवंव प्रमिल दास मानिकपुरी पूर्व सरपंच पिछले कार्यकाल (वर्ष 2020 से 2025) में जनपद सदस्य था। भरोसेमंद जनप्रतिनिधि की छवि का फायदा उठाकर वह अपनी पत्नी रंजना संग उनके पास पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि गाँव में सीसी रोड, नाली और बोर खनन जैसे विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसके लिए बैंकों से लोन लेना पड़ेगा। इसके लिए महिलाओं को समिति बनाने की बात कही और उनसे खाता खुलवाकर आवश्यक दस्तावेज ले लिए। दोनों ने उनसे कहा कि वे उनके नाम से लोन निकलवाएंगे और कर्ज की राशि वे ही जमा करेंगे। भरोसे में लेकर 50 से अधिक महिलाओं के नाम से अलग अलग 14 बैंकों से एक करोड़ से भी अधिक के लोन ले लिए गए। लेकिन जब लोन की रिकवरी के लिए बैंक के अधिकारी उनके पास पहुंचे तो महिलाएं सदमे में आ गईं।

पीड़ितों का आरोप- 'बैंक के अधिकारी दे रहे धमकी'

गांव पोंडी की महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि जब रिकवरी के लिए बैंकों के अधिकारी उनके पास पहुंचे तब उन्हें इतनी मात्रा में उनके नाम से लोन लिए जाने का पता चला। शुरुआत में उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि पूर्व जनपद सदस्य व उसकी पत्नी ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। बाद में आए दिन बैंकों के अधिकारी उन्हें  लोन रिकवरी को लेकर धमकियां देने लगे तब उन्हें मामले की गंभीरता का पता चला। 

‘अब कहां जाएं, किडनी बेचने या जहर खाने को मजबूर!’

न्याय की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट पहुंची मीना बाई धीवर ने बताया कि मेरे नाम पर तीन लोन निकाले गए– 1 लाख, 45 हजार और 40 हजार। अब मैं इन्हें चुकाने में असमर्थ हूं। बैंक वाले लगातार दबाव बना रहे हैं। वहीं शीला मानिकपुरी ने कहां कि मेरे नाम पर 5 लोन निकाले गए– 1 लाख, 70 हजार, 50 हजार, 15 हजार। अब बैंक वाले धमका रहे हैं। गांव की 400 महिलाएं इस ठगी का शिकार हो चुकी हैं। वहीं दीप मानिकपुरी ने कहां कि मेरे नाम से 55 हजार और 40 हजार का लोन लिया गया। अब बैंक के अधिकारी गाली-गलौज कर रहे हैं और कह रहे हैं कि किडनी बेचो या जहर खा लो। साथ ही ठगी के शिकार गौतराम साहू ने बताया कि मेरे खेत के दस्तावेजों पर 1.5 लाख का लोन लिया गया और कागजात भी हड़प लिए गए। अब बैंक वाले लगातार धमका रहे हैं।

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media