

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

GOOGLE GEMINI PRO: Jio's big initiative for youth, Google Gemini Pro AI access will be available for free for 18 months
GOOGLE GEMINI PRO: Reliance Industries Ltd (RIL) ने भारत में Jio यूज़र्स के लिए एक विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत 18 से 25 वर्ष के यूज़र्स, जो Jio का Unlimited 5G प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें 30 अक्टूबर 2025 से Google Gemini Pro का 18 महीने तक मुफ्त एक्सेस मिलेगा। यह साझेदारी Google के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य युवाओं को AI टूल्स के इस्तेमाल में सक्षम बनाना और देश में AI तकनीक की पहुँच को बढ़ाना है।
इस फ्री एक्सेस के तहत यूज़र्स को Gemini 2.5 Pro मॉडल तक पहुँच मिलेगी, साथ ही इमेज जेनरेशन के लिए Nano Banana मॉडल और वीडियो जेनरेशन के लिए Veo 3.1 मॉडल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा, यूज़र्स को 2 TB तक का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिसे Google Drive, Gmail और Photos में उपयोग किया जा सकेगा। अध्ययन और रिसर्च के लिए Notebook LM का विस्तारित एक्सेस भी इस पैकेज में शामिल है।
इस ऑफर की अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग ₹35,100 बताई गई है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार, इस पहल का लक्ष्य भारत को “AI‑सशक्त राष्ट्र” बनाना है, जहाँ युवा और उद्यम AI टूल्स का उपयोग कर नवाचार और विकास में भाग ले सकें। यह कदम विशेष रूप से युवाओं को तकनीक से जोड़ने और देश में AI अपनाने की गति बढ़ाने का संकेत देता है।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि ऑफर की शुरुआत में केवल 18‑25 वर्ष के यूज़र्स के लिए है। इसे MyJio ऐप के माध्यम से एक्टिवेट किया जा सकेगा और 18 महीने की अवधि के दौरान यूज़र को Unlimited 5G प्लान में बने रहना होगा। कंपनी ने कहा है कि ऑफर की अंतिम पात्रता Jio के विवेकाधिकार पर होगी।