Ganja worth Rs 1 crore seized in Korba Several packets found wrapped in tape were being sent from Odisha to UP via truck
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिस ने एक कंटेनर से लगभग एक करोड़ का पांच क्विंटल (500 किलोग्राम) से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
कटघोरा पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक माजदा वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और तलाशी शुरू की। इस दौरान वाहन से 500 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीती रात जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास एक कंटेनर से 500 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जिले में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस दल ने वाहनों की तलाशी शुरू की।
पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास एक कंटेनर से गांजा बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली निवासी कंटेनर चालक राहुल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने बताया कि कंटेनर में ओडिशा से गांजा रखा गया था और उत्तर प्रदेश की ओर रवाना किया गया था। पुलिस ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media